अपने पूर्ववर्तियों की तरह कांग्रेसी नेता विलासराव मुत्तेमवार ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निजी हमला किया है। वह एक वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि 'पूरी दुनिया राहुल गांधी की पीढ़ियों के बारे में जानती है, लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के बारे में नहीं जानता। लेकिन फिर भी वो राहुल गांधी से हिसाब मांग रहे हैं।'

 इस वीडियो को बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। 

मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विलासराव का पीएम मोदी पर शर्मनाक बयान। ये कह रहे हैं कि पूरी दुनिया राहुल गांधी की पीढ़ियों के बारे में जानती है, लेकिन पीएम मोदी के पिता के बारे में कोई नहीं जानता। 

इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पीएम मोदी की वयोवृद्ध माता जी के उपर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।  उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की उम्र से की थी। 

राज बब्बर के इस घटिया बयान के दो दिनों के अंदर ही राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने भी पीएम की जाति को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। सीपी जोशी ने था कि 'उमा भारती एक लोधी हैं और वह हिंदू धर्म के बारे में बात करती हैं, मोदी हिंदू धर्म पर बात करते हैं। केवल ब्राह्मण हैं, जो इस बारे में बात नहीं करते। देश को गुमराह किया जा रहा है। धर्म और शासन दोनों अलग-अलग चीजें हैं।'