सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शांत क्षेत्र में तैनात सेना के अफसरों को मिलने वाली राशन सामग्री पर लगी रोक हटाने के संकेत दिए है। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सेना के अफसरों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि, पुरानी व्यवस्था जल्द ही बहाल होने की संभावना है जिसके अंतर्गत उन्हें नामित केंद्रों से राशन मिलेगा। साथ ही जनरल बिपीन रावत ने कर्नल और नीचे के पद के अधिकारियों की संवोधित करते हुए अन्य विषयों के अलावा इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। 

सेना के अधिकारियों ने माइ नेशन को बताया कि, "बातचीत में, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने कहा कि अधिकारियों के राशन को सरकार द्वारा बहाल करने की संभावना है।" राशनों को समाप्त करने के आदेश के बाद सेना के एक कर्नल ने रक्षा सचिव को नोटिस देकर 60 दिन के अंदर राशन सप्लाई बहाल करने की मांग की थी। 

आपको बता दे कि सेना ने कुछ दिन पहले सेना प्रमुख के आदेश के बाद शांत क्षेत्र में तैनात सैन्य अफसरों को सेना की आपूर्ति कोर से मिलने वाला राशन रोक लगा दी थी। उनको राशन के साथ अन्य खाद्य उत्पाद खरीदने के लिए प्रतिदिन 96 रुपये भत्ता देने का आदेश दिया था। अधिकारियों को राशन भत्ते के रुप में मिलने वाली राशि बहुत मानी जा रही थी और एक अधिकारी के लिए प्रतिदिन मिलने वाली कैलोरी की मात्रा इससे पूरी नहीं हो सकती।