युवकों ने अस्पताल में की सरेआम गुंडागर्दी, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
Sep 11, 2018, 12:26 PM IST
हरियाणा के जींद के नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में शनिवार देर रात सड़क हादसे में घायल शख्स को लेकर पहुंचे युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने इस दौरान वहां पर मौजूद चिकित्सक व स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई की। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को काबू कर लिया।
पुलिस ने युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करके अदालत में पेश किया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस डीएसपी पवन कुमार के अनुसार के अनुसार गांव जलालपुरा कलां निवासी अमित शनिवार शाम को सफीदों रोड से निकल रहा था। जहां पर उसके बाइक के आगे अचानक सांड आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके लगभग आधा दर्जन साथी उसको नागरिक अस्पताल में लेकर आए। जहां पर रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. शिवप्रकाश ने उसका उपचार लिख दिया और स्वास्थ्य कर्मी उसका इलाज करने लगे, लेकिन इसी दौरान युवक सही तरीके से उपचार नहीं करने का आरोप लगाकर अपने पास मौजूद मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इस पर स्टाफ नर्स ने इसके लिए विरोध जताया तो युवक भड़क गए और हाथापाई करने लगे।
पीड़ित डॉक्टर शिव प्रकाश ने बताया की आरोपियों ने शराब पी रखी थी और जबरदस्ती वीडियो बनाने लगे। उन्होंने बताया की उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है। आरोपियों ने स्टाफ नर्स और सिक्योरिटी गार्ड के साथ साथ गाली गलोच और दुर्व्यवहार किया।