नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा से लौटे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पीठ थपथपा रहे थे। इमरान खान इस बात को लेकर खुश थे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही है।

जिसको लेकर इमरान को लग रहा था कि अमेरिका उसे फिर से मदद करेगा। लेकिन अब पाकिस्तान में ही इमरान खान की यात्रा और ट्रंप के बयान पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान में राजनैतिक दल साफतौर पर कह रहे हैं कि इमरान खान को ट्रंप ने बेवकूफ बनाया है।

सोमवार को केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान सरकार ने आज संसद की आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भी आर्मी के कमांडरों की बैठक में शामिल होने का आदेश दिया है।

पाकिस्तान को अब इस बात का डर सता रहा है कि भारत अब पीओके को लेकर बड़ी कार्यवाही कर सकता है। वहीं अब इमरान खान की मुश्किलें देश में बढ़ रही हैं। इमरान खान को लग रहा था कि ट्रंप के बयान के बाद भारत के रूख में नरमी आएगी। लेकिन भारत ने राज्य को दो हिस्सों में बांटकर और राज्य से 370 खत्म कर पाकिस्तान की सरकार को भी बड़ा झटका दिया है।

अब पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि ट्रंप के जाल में इमरान खान फंस गए और ट्रंप ने इमरान खान को मूर्ख बनाया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को सिर्फ बेवकूफ बनाया है।

क्योंकि इस बयान के जरिए इमरान अपनी पीठ थपथपाते रहे और वह भारत की रणनीति का अनुमान लगाने में नाकाम रहे हैं। मरियम नवाज ने इमरान से कहा- ट्रंप ने आपको मूर्ख बनाया है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां भारत सरकार के फैसले के बाद इमरान खान सरकार को घेर रही हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों इमरान खान की अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर पर चौंकाने वाला बयान दिया था। ट्रंप ने दावा किया था कि भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को कहा था। हालांकि भारत ने इन दावों को खारिज किया और उसके बाद अमेरिका ने भी अपनी तरफ से इस मामले में सफाई दी थी।