सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी दहेज की कुप्रथा खत्म होने का नाम नहीं  ले रही है। दहेज मांगने वाले और देने वाले कानून की आंख में धूल झोंकने में कामयाब तो हो जाते हैं। लेकिन इसी बीच कोई हिम्मत दिखाता है लखनऊ में इस घटना जैसी तस्वीर सामने आती है। तस्वीर बयां कर रही है कि दहेज मांगना एक दूल्हे को कितना महंगा पड़ा है।   

लखनऊ के इंदिरा नगर थाना इलाके में लोगों ने दूल्हा बने शख्स को वह सबक सिखाया जिसे वह जीवन भर नहीं भूलेगा. मंडप सज चुका था निकाह की रस्में चल रही थी, इसी बीच दूल्हे ने मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग कर दी। लड़की पक्ष के लोग हैरान हो गए, मिन्नतों का दौर चलता रहा पर पानी सिर कि ऊपर से तब बहने लगा जब दूल्हे ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर निकाह तोड़ने की धमकी दे डाली।

Scroll to load tweet…

दूल्हे ने धमकी क्या दी, उसकी शामत आ गई। दुल्हन पक्ष के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया फिर शुरू हुई बारातियों की असल खातिरदारी। पहले तो लड़की पक्ष वालों ने दूल्हे को बंधक बनाया फिर उसके बाल कतर दिए।

Image may contain: 3 people

आधे कतरे बाल के साथ आरोपी दूल्हे को दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। हिरासत में लिए गए दूल्हे से पुलिस वालों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वो दहेज की मांग अचानक नहीं कर रहा था बल्की शादी तय होने के वक्त ही मोटरसाइकिल और सोने की चेन दहेज में देने का करार हुआ था। इसी को वह मांग रहा था।