दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तुरिगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अमन ठाकुर शहीद हो गए हैं। सेना के एक अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें 92 बेस अस्‍पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है। 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के यारीपोरा के तुरिगाम में रहने वाले सनाउल्लाह मीर के घर में आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद ये ऑपरेशन चलाया गया था। सूत्रों के अनुसार, यहां जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी छिपे हैं। इनमें शेगनपोरा का रकीब शेख और एक विदेशी आतंकी है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तारिगाम क्षेत्र को घेर लिया और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी अमन ठाकुर शहीद हो गए। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद सुरक्षा बल लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। 

पुलवामा हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘मैं बहुत आश्वस्त हूं और आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि समय आएगा जब लोगों की भावनाओं, उनकी इच्छाओं, उनकी उम्मीदों... उन अपेक्षाओं की पूर्ति होगी।’ इतना ही नहीं, गृहमंत्री के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।