बहरहाल जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है.अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे हैं सबसे पहले रेलवे की 139 पर फोन कर ट्रेन के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं की गयी है.
देश के उत्तरी राज्यों में ठंड और कोहरे के कारण आम जीवन प्रभावित है. लेकिन इसके कारण लोगों की यात्रा करने पर भी जबरदस्त असर पड़ा है. भारतीय रेलवे कोहरे और ट्रैक की मरम्मत के कार्यों के कारण करीब 339 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हालांकि जिसके कारण यात्रा करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है.
ठंड और कोहरे का असर ट्रेंनों के संचालन में देखने को मिल रहा है. लोगों को दूर की यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा कोहरे के कारण शनिवार के रेलवे ने परिचालन में आ रही दिक्कतों के कारण 339 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है. जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गयी हैं. हालांकि जिन गाड़ियों को रद्द किया गया है.
उनमें सबसे अधिक पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं. कुछ मेल व कुछ एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी रद्द करने का फैसला रेलवे ने किया है. देश भर में रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए गए कई जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए इन गाड़ियों को रद्द किया गया है. बहरहाल जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर जारी की गई है.अगर आप कहीं यात्रा करने जा रहे हैं सबसे पहले रेलवे की 139 पर फोन कर ट्रेन के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं की गयी है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी रद्द हो गई है वो अपना टिकट रद्द करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं.
Last Updated Jan 5, 2019, 2:20 PM IST