)
ईवीएम खराब होने से डूसू चुनावों में रोकी गई काउंटिंग, एनएसयूआई ने किया हंगामा
ईवीएम खराब होने से दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव में हो रही मतगणना गुरुवार को रोक दी गई। मतगणना रुकने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया
ईवीएम खराब होने से दिल्ली विवि छात्र संघ चुनाव में हो रही मतगणना गुरुवार को रोक दी गई। मतगणना रुकने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और तमाम आरोप लगाए। वहीं, एबीवीपी ने कहा कि हार से बचने के लिए एनएसयूआई ने हंगामे का नाटक किया। काउंटिंग सेंटर पर क्या कुछ रहा मनीष मासूम और सब्यसाची रॉय चौधुरी की रिपोर्ट में देखिए।