लखनऊ। रात करीब 11:35 पर लखनऊ में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। यह झटका इतनी तेज थे के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। अपार्टमेंट में रहने वाले घंटो बाहर टहलते रहे। बताया जा रहा है की लखनऊ में तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुई इसका केंद्र नेपाल था।

दो-तीन मिनट के अंदर कई बार आए झटके
भूकंप के झटके एक बार नहीं बल्कि दो-तीन मिनट के अंदर कई बार आए। किसी ने बताया कि उनके घर का दरवाजा हिलने लगा तो किसी ने बताया कि बेड हिलने लगा। अस्पताल से मरीज बाहर निकल आए। बदहवासी में लोग अपने घरों का दरवाजा खोल सड़क पर टहलने लगे। लखनऊ से सटे सीतापुर रायबरेली बाराबंकी गोंडा फैजाबाद समेत सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।



नेपाल था भूकंप का केंद्र
खबरों के अनुसार भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मोहम्मद दानिश ने बताया की भूकंप का केंद्र नेपाल था जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी वहीं इसकी तीव्रता 6.4 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई है जो की तीव्र श्रेणी का भूकंप होता है।



अफवाह का दौर निकल चला
भूकंप के दहशत से अभी लोग घर के बाहर ही थे की एक मैसेज सबके व्हाट्सएप ग्रुप में चलने लगा जिसमें लिखा हुआ था कि अगला डेढ़ घंटा खतरे से भरा है और लोग घर के बाहर न जाए लखनऊ यलो जोन में है जबकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक लखनऊ जोन 3 में आता है और इस श्रेणी के इलाकों में मध्यम खतरा होता है।