नई दिल्ली | आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। ईडी ने अपने पति दीपक कोचर को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए ये केस दर्ज किया है। कल ही चंदा से करीब 11 घंटे तक पूछताछ होती रही।

प्रवर्तन निदेशालय ने चंदा कोचर से चार बार पूछताछ की और सोमवार को भी चंदा कोचर से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गयी। इसके बाद आज ईडी ने चंदा कोचर और उनके पति पर केस दर्ज किया है। हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है कि वीडियोकान ग्रुप के सीएमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है यानी। कुछ दिन पहले ही ईडी की टीम ने चंदा कोचर और धूत के आवास और दफ्तरों में छापे मारे थे और उसके बाद से ईडी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकोन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का लोन दिया था।

लेकिन बाद में ग्रुप ने इस लोन में से 86 फीसदी नहीं चुकाए और जिसे बाद में एनपीए में डाल दिया गया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि धूत की कंपनी ने कोचर के पति की कंपनी को भी पैसे ट्रांसफर किए। पिछले साल इस मामले के सामने आने के बाद चंदा कोचर को बैंक से इस्तीफा देना पड़ा था। बैंकिंग के सेक्टर में अपनी एक अलग पहचान बनाई। कभी फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें की 'दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल किया था। आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन मामले में बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को शनिवार को भी प्रवर्तन निदेशालय में तलब किया गया था।

जबकि शुक्रवार को ही ईडी की टीम ने कोचर और वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत के ठिकानों में छापा मारा था। ईडी ने कुछ दिन पहले ही तीनों पर मामला दर्ज किया था और उससे पहले सीबीआई ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि इससे बाद कोचर दंपत्ति और धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। कल ही मुंबई एवं अन्य जगहों पर कम से कम पांच कार्यालय और आवासीय परिसर में यह छापेमारी की गई थी। जानकारी के मुताबिक वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के कोचर के पति दीपक कोचर के साथ बिजनेस संबंध हैं। क्योंकि वीडियोकॉन ग्रुप को कर्ज देने के बाद चंदा कोचर की कंपनी को कई करोड़ रुपए मिले थे। चंदा कोचर के पति दीपक कोचर पिनैकल एनर्जी ट्रस्ट को चला रहे हैं और इस कंपनी को वीडियोकॉन ग्रुप से पैसा मिला था।