ईडी ने जो केस चंदा कोचर और उनके पति पर दर्ज किया है। उसके मुताबिक चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ रहते हुए वीडियोकान समूह को 1,875 करोड़ रपए का कर्ज दिया था। हालांकि इस कर्ज का ज्यादातर हिस्सा वीडियोकॉन ने बाद में एनपीए घोषित कर दिया था। बैंक ने ये कर्ज 2009 से 2011 के दौरान दिया। आरोप है कि इस कर्ज के बदले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी नूपावर रिन्यूएबल्स लिमिटेड को वीडियोकॉन समूह ने पैसा ट्रांसफर किया था।
निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर से आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी फिर पूछताछ करेगा। सोमवार को ही चंदा से करीबी नौ घंटे पूछताछ हुई। फिलहाल वीडियोकॉन को कर्ज देने के मामले में चंदा कोचर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
ईडी ने आज चंदा कोचर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। जबकि सोमवार को उन्होंने ईडी आफिस में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसके बाद उनसे ईडी के अफसरों ने पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक ईडी ने करीब नौ घंटे उसे पूछताछ की। ऐसा माना जा रहा है ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। लिहाजा उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि इससे पहले कोचर से ईडी के मुंबई स्थित आफिस में भी पूछताछ की गयी थी।
इसके साथ ही अभी तक ईडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत से भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने कोचर पर बैंक कर्ज धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल चंदा कोचर के साथ ही ईडी उनके पति दीपक कोचर और देवर राजीव कोचर को भी समन जारी कर चुका है। गौरतलब है कि वीडियोकॉन को कर्ज देने के मामले में ईडी एक मार्च को कोचर और धूत के विभिन्न आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी भी कर चुका है
क्या है मामला
ईडी ने जो केस चंदा कोचर और उनके पति पर दर्ज किया है। उसके मुताबिक चंदा कोचर ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ रहते हुए वीडियोकान समूह को 1,875 करोड़ रपए का कर्ज दिया था। हालांकि इस कर्ज का ज्यादातर हिस्सा वीडियोकॉन ने बाद में एनपीए घोषित कर दिया था। बैंक ने ये कर्ज 2009 से 2011 के दौरान दिया। आरोप है कि इस कर्ज के बदले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी नूपावर रिन्यूएबल्स लिमिटेड को वीडियोकॉन समूह ने पैसा ट्रांसफर किया था।
Last Updated May 14, 2019, 9:21 AM IST