सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के सुथू कोठेर इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट और एक अन्य आतंकी को मार गिराया था।
हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सब्जार अहमद भट्ट के खात्मे के बाद उसके जनाजे में 8 टॉप आतंकी कमांडर पहुंचे। इनमें जीनत उल इस्लाम और नावेद जट्ट भी शामिल थे। इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में वहां मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सेंट्रल कश्मीर के श्रीनगर जिले के सुथू कोठेर इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सब्जार अहमद भट और एक अन्य आतंकी को मार गिराया था।
(सुरक्षा बलों के हाथों बुधवार सुबह मारा गया हिजबुल कमांडर सब्जार भट)
इसके बाद कश्मीर के अनंतनाग जिले के नैना संगम इलाके में निकले जनाजे में कई आतंकी पहुंचे थे। वहां आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में वहां मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जनाजे में पहुंचे आतंकी
आतंकियों का अपने साथी के जनाजे में इस तरह खुलेआम पहुंचना कश्मीर घाटी में कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी बड़े आतंकी कमांडरों के मारे जाने के बाद आतंकी खुले तौर पर आजादी के नारे लगाते हुए फायरिंग करते हैं।
"
इससे पहले भी 'माय नेशन' कई बार खबर दे चुका है कि किस तरह से आतंकी कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की नाक के नीचे से इन जनाजों में आते हैं। उधर, अनंतनाग में सब्जार भट के जनाजे में मंच पर चढ़ने वाले युवकों की आतंकियों ने लाठियों से पिटाई भी की।
"
Last Updated Oct 24, 2018, 6:56 PM IST