गुजरात के विधायक ने एक आपत्तिजनक ट्वीट में पीएम मोदी को 'नालायक बेटा' कहा, बोले -  भगतसिंह की तरह फांसी फंदा भी लगा ले तो कैसा रहेगा? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हो रहे निजी हमलों में गुजरात से विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी का नाम जुड़ गया है। उन्होंने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने पीएम मोदी को 'नालायक बेटा' तक कह दिया। 

जिग्‍नेश ने ट्वीट कर कहा, 'कृपया जानकारी दें कि बौद्ध गया के अगल-बगल में कोई कोरा शिलालेख है क्या? वहां कल कन्हैया कुमार द्वारा कही गई एक बात को लिखने का मन हो रहा है कि प्रधानमंत्री एक नालायक बेटा हैं क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए अपनी 90 साल की माता जी को लाइन में खड़ा कर दिया, छी छी छी..।'

Scroll to load tweet…

वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, 'गांधी का चश्मा पहना, सरदार साहब का स्टैच्यू लगा रहे हैं, सुभाष बाबू की टोपी भी पहनी. लगे हाथों भगतसिंह की तरह फांसी का फंदा भी लगा लें तो कैसा रहेंगा? - व्हॉट्सऐप यूनिवर्सिटी से...।'

Scroll to load tweet…

पिछले कुछ दिनों से पीएम पर स्तरहीन निजी हमले हो रहे हैं। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिए हैं। 
इस फेहरिस्त में राज बब्बर से लेकर, सीपी जोशी तक शामिल हैं।