चुनावों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी नेताओं की संपत्ति को लेकर होती है। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं के बारे में भी ऐसी ही दिलचस्प जानकारियां सामने आई हैं। अरुणाचल के सियासी समर में 131 करोड़पति ताल ठोक रहे हैं। खास बात यह है कि चुनाव में 184 लोग प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे धनी उम्मीदवारों में पहला नाम मुख्यमंत्री पेमा खांडू का है। उन्होंने अपनी 163.50 करोड़ रुपये की सपंत्ति घोषित की है। 

राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए खड़े प्रत्याशियों में से 71 प्रतिशत करोड़पति हैं।  मतदान से पहले भाजपा के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब 11 अप्रैल को 57 सीटों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दोरजी खांडू के बेटे और मौजूदा सीएम पेमा खांडू तवांग जिले की मुकतो विधानसभा से मैदान में हैं। उन्होंने अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में कुल 163.50 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें 1,43,87,82,786 रुपये की चल और 19,62,75,356 रुपये की अचल संपत्ति है। पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में 33.93 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। साल 2014 में खांडू ने 129.57 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 

पूर्वी सियांग जिले की मेबो सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लोंबो तायेंग इन चुनाव में लड़ रहे दूसरे सबसे धनी  शख्स हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 1,48,54,05,994 रुपये घोषित की है। साल 2014 के मुकाबले उनकी संपत्ति में  1,31,41,31,428 रुपये का इजाफा हुआ है। साल 2014 में उनकी संपत्ति 17,12,74,566 रुपये थी। 

सीएम पेमा खांडू के भाई शेरिंग ताशी तवांग विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीद हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 1,09,43,93,772 रुपये घोषित की है। राज्य के पूर्व सीएम नबाम तुकी ने अपनी कुल संपत्ति 100,19,39,533 रुपये घोषित की है। उनकी संपत्ति में पांच साल में 88,63,46,269 रुपये का इजाफा हुआ है। वह सांगली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। 

अरुणाचल के डिप्टी सीएम चोवना मैन नामसाई जिले की चौखाम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 64,70,52,762 रुपये बताई है। अन्य करोड़पति प्रत्याशियों में भाजपा के 54, कांग्रेस के 30, एनपीपी के 21, जेडीयू के 11 और जेडीएस के साथ सात लोग शामिल हैं। पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है। 

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी दायूम पारा ने कहा है कि उनके पास कोई संपत्ति नहीं है। महज 5,000 रुपये कैश उनके पास हैं। वह ताली विधानसभा से मैदान में हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 84 करोड़पति उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी।