Election Commission of India Announced the date: मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कली है तीन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस सीधे आमने-सामने हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की इन विधानसभा इलेक्शन में कौन जीत का परचम लहराता है।
नेशनल डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है (Assembly Election Date in hindi) जहां चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दे, राजस्थान में 23 मध्य प्रदेश में 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा वहीं चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे ।
एक साथ आएंगे 5 राज्यों के चुनाव परिणाम
मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ने देश के पांच राज्यों मैं होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। बता दे, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल चुनाव होने हैं। मिजोरम में 7 नवंबर को पहले पहले चरण में वोटिंग होगी जबकि छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को केवल एक फेस में वोटिंग होगी वहीं राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट पड़ेंगे। सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे।
किस राज्य में कब होगी वोटिंग?
मिजोरम- मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को परिणाम
छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर को मतदान 3दिसंबर को परिणाम
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम
तेलंगाना- 30 नवंबर को मतदान और तीन दिसंबर को परिणाम
राजस्थान- 23 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम
राजनीतिक दलों के लिए 2024 से पहले सेमीफाइनल का मुकाबला
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election Date) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल है। क्योंकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वही मध्य प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। तेलंगाना में टीआरएस की सरकार है। ऐसे में जो भी पार्टी सत्ता पर फिर से काबिज होगी वे 2024 के चुनाव में बढ़त हासिल करेगी।
मध्य प्रदेश राजस्थान सहित पांच राज्यों में कितनी सीटें?
बता दें, मध्य प्रदेश में विधानसभा की टोटल 230 सीटें हैं। राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 सीटें हैं। बीते दो महीना के दौरान चुनाव आयोग ने इन पांचो राज्यों के कई दौरे किए और चुनावी तैयारी पुख्ता करने के बाद आज तारीखों का ऐलान किया गया।
किस राज्य में किन पार्टियों की होगी भिड़ंत?
राजनीतिक समीकरण के आधार पर राजस्थान में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है वहीं मध्य प्रदेश में भी यह स्थिति बरकरार है। तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस बीजेपी और सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस के बीच में है। जबकि मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट से है बात अगर छत्तीसगढ़ की की जाए तो वहां पर कांग्रेस को टक्कर देने के लिए बीजेपी सीधे मैदान में है।
Last Updated Oct 9, 2023, 1:17 PM IST