लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के शुरुआती रुझान आना शुरू हो गए हैं. इन रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को अपने प्रतिद्वंदी यूपीए से बढ़त लेते देखा जा रहा है। इन रुझानों के बाद खुले भारतीय शेयर बाजार ने दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान में करते हुए लगभग 500 अंकों की उछाल यानी 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ शुरुआत की। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने भी लगभग 150 अंकों की उछाल के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की।

गौरतलब है कि सुबह 8 बजे से पूरे देश में वोटों की गिनती शुरू हुई है। जहां शुरुआती रुझानों में बीजेपी को सरकार बनाते देखा जा रहा है वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन को उम्मीद है कि उसे 300 से अधिक सीटों पर जीत मिलेगी और एक बार फिर मजबूत मोदी सरकार केन्द्र में आएगी। बाजार के जानकारों का मानना है कि चुनावी रुझानों में बीजेपी सरकार के पक्ष में आंकड़े पुख्ता होने की स्थिति में सेंसेक्स नया कीर्तिमान रचते हुए 40 हजार के स्तर को पार कर सकता है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 620 अंक यानी 1.6 फीसदी की उछाल के साथ 39,730 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं सुबह 10.32 बजे सेंसेक्स ने 850 अंकों से अधिक की उछाल के साथ रिकॉर्ड कायम करते हुए 40,000 के स्तर को पार कर लिया।

बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सेंसेक्स के 40,000 अंक के रिकार्ड स्तर के पार पहुंचने के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी के रुख के साथ ही बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,87,028.80 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,53,56,153.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर शेयरों का बाजार पूंजीकरण 1,50,69,124.34 करोड़ रुपये पर था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बृहस्पतिवार को यस बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी रही। 

इससे पहले जहां पिछले हफ्ते आए एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से अधिक सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया था, उसके अगले दिन सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन  सेंसेक्स ने तेज उछाल के साथ लगभग 1500 अंकों की बढ़त पर दिन का कारोबार किया। बीएसई आंकड़ों के मुताबिक सेंसेक्स ने सुबह 770 अंकों की तेज उछाल ली और पहले कुछ मिनटों के कारोबार में 38,900 के स्तर को लगभग छू लिया। दिन के आधे कारोबार के दौरान प्रमुख  इंडेक्स मजबूती के साथ 39,000 के स्तर के ऊपर कारोबार करता देखा गया था।

बाजार के जानकारों ने अनुमान जताया था कि शेयर बाजार पहले कुछ घंटों के कारोबार के दौरान जैसे ही चुनाव नतीजे एनडीए के पक्ष में बैठते देखे जाएंगे सेंसेक्स अपने मनोवैज्ञानिक स्तर 40,000 को पार कर नया रिकॉर्ड कायम कर सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में भी वोटों की गिनती के साथ सेंसेक्स में उछाल दर्ज हुई थी।