लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच विपक्षी दलों ने फिर ईवीएम का बहाना बनाना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि ईवीएम से छेड़खानी की गई है। खास बात यह है कि अखिलेश ने यह आरोप उस समय लगाया है जब सपा का मजबूत गढ़ मानी जाने वाली सीटों पर वोटिंग हो रही है। उधर, चुनाव आयोग ने मशीनों में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया है। 

इससे पहले, अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर भाजपा के लिए वोट कर रही हैं ।' 

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं। साढे़ तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं। सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं । उत्तर प्रदेश में दस सीटों के लिए तीसरे चरण में मतदान हो रहा है। इनमें से ज्यादातर सीटें सपा का मजबूत गढ़ मानी जाती हैं। 

उधर, अखिलेश के ईवीएम पर सवाल उठाने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए वह ईवीएम पर सवाल खडे़ कर रहे हैं। मौर्य ने ट्वीट कर कहा, 'अखिलेश जी को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।' 

उन्होंने कहा, 'भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन व सपा-बसपा की बौखलाहट से निश्चित हो गया है कि सभी दस सीटों पर हमारी पार्टी जीतेगी। इसीलिए हमारे विरोधी ने इस बार फिर से ईवीएम का दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है।' 

इस बीच, बंगाल में तीसरे चरण के मतदान में हो रही हिंसा की खबरों के बीच तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल (सीएपीएफ) भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। मालदा दक्षिण और बेलूरघाट लोकसभा क्षेत्र में लोगों से इस पार्टी को वोट देने के लिए कह रहे हैं।

बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को इससे अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि मालदा दक्षिण के इंग्लिशबाजार में केंद्रीय बल बूथों के अंदर बैठे हैं और मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट डालने को कह रहे हैं। उन्हें ऐसा करने का अधिकार नहीं है। हमने इस बारे में अपनी आपत्तियों से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है।’ 

बनर्जी ने कहा, ‘वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? मतदान केंद्र पर पुलिस जा नहीं सकती।’ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बल एक राज्य में आ सकते हैं लेकिन उन्हें राज्य के बलों के सहयोग से काम करना चाहिए और चले जाना चाहिए।

भाजपा पर केंद्रीय बलों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘आप केंद्रीय बलों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपने पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनावों में भी ऐसा किया था। मैं भूली नहीं हूं।’ उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को उचित सबक सिखाएगी।