आयोग ने इसके लिए जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां के मुख्य सचिव चुनाव कराने के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव में केन्द्र सरकार द्वारा तय नियमों के तहत कोविद -19 के रोकथाम उपायों के बारे में उपाय किए जाए।
नई दिल्ली: राज्यसभा में 18 खाली सीटों के लिए चुनाव 19 जून को होंगे। चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले चुनावों को कोरोना लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया था। लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद 18 सीटों के लिए चुनाव होंगे।
राज्यसभा से मिली जानकारी के मुताबिक 19 जून आंध्र प्रदेश और गुजरात की चार-चार सीटें, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन सीटें, झारखंड में दो सीटें और मणिपुर और मेघालय में एक-एक सीट भरने के लिए मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इसी दिन मतगणना आयोजित की जाएगी। आयोग ने इसके लिए जिन राज्यों में चुनाव होना है वहां के मुख्य सचिव चुनाव कराने के लिए व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव में केन्द्र सरकार द्वारा तय नियमों के तहत कोविद -19 के रोकथाम उपायों के बारे में उपाय किए जाए। इस साल की शुरुआत में, संसद के ऊपरी सदन में 55 रिक्तियां हुई हैं, और 37 सदस्य निर्विरोध चुने गए।
हालांकि कोरोना लॉकडाउन के कारण इन 37 का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो सका था। अब चुनाव आयोग एक साथ सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण आयोजित करेगा। इन सीटों के लिए राजनैतिक दलों ने पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित करने दिए थे और उनका चुनाव नामांकन भी हो गया था। लेकिन बीच में कोरोना के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा था। अब 19 जून को इनके लिए वोट डाले जाएंगे और उसी दिन मतगणना की जाएगी। हालांकि इसके बाद कई अन्य राज्यों में भी राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं।
Last Updated Jun 1, 2020, 6:38 PM IST