)
बिजली कनेक्शन दिए बिना किसानों को थमाया बिजली का बिल
विधानसभा चुनाव में सड़क-बिजली नहीं होने पर इस गांव के लोगों के चुनाव बहिष्कार किया था जिसके बाद यहां पर मीटर तो लगा दिए गए पर बिजली और तार अभी भी नहीं पहुंची। इसके बाद भी इन लोगों को बिल पकड़ा दिया गया।
छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिजली बिल के नाम पर किसानों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र का है। जहां सरसेड़ पंचायत के चपरन में बिजली विभाग ने किसान परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिए बिना ही हजारों रुपये का बिल पकड़ा दिया। पीड़ित परिवारों ने इसकी शिकायत अध्कारियों से की है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में सड़क-बिजली नहीं होने पर इस गांव के लोगों के चुनाव बहिष्कार किया था जिसके बाद यहां पर मीटर तो लगा दिए गए पर बिजली और तार अभी भी नहीं पहुंची। इसके बाद भी इन लोगों को बिल पकड़ा दिया गया।