किश्तवाड़ में 24 घंटे के भीतर हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले, कुलीघाट इलाके में सोमवार को एक मैटाडोर और एक कार पर चट्टान आ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 24 घंटे के भीतर हुए दूसरे भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस सैकड़ों फीट नीचे चिनाब नदी में जा गिरी। सभी श्रद्धालु सालाना माछिल यात्रा पर जा रहे थे। अतिरिक्त एसपी परबीत सिंह ने 'माय नेशन' को बताया, हादसे में 13 लोग मारे गए हैं। एक पांच साल की बच्ची को बचाया गया है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। अभी नदी में गिरा वाहन बरामद नहीं हो पाया है। वाहन के बरामद होने के बाद ही कुछ और जानकारी मिल सकती है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं।
एक अधिकारी के मुताबिक, हादसा अल सुबह हुआ। जब हर साल होने वाले माछिल यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रहा वाहन चिनाब नदी में जा गिरा। जिला प्रशासन ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इस बीच, राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट किया, 'किश्तवाड़ में एक और हादसा। किश्तवाड़ से 28 किलोमीटर दूर पड्डार जा रही गाड़ी चिनाब नदी में गिरी। हादसे में सिर्फ पांच साल की मासूम बची है। 12 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है।'
Another major accident in Kishtwar, a vehicle carrying Yatries to Machail Mata rolled down in river Chenab 28 kilometres from Kishtwar towards Padder, 5 yrs child lone survivor,about dozen feared dead.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 21, 2018
"
किश्तवाड़ में 24 घंटे के भीतर हुआ यह दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले, कुलीघाट इलाके में सोमवार को एक मैटाडोर और एक कार पर चट्टान आ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग भी माछिल यात्रा में शामिल होने जा रहे थे।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:38 AM IST