आज दिल्ली से मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइंस में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।  क्योंकि जिस वक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गयी थी, वक्त विमान में महज पांच मिनट का ही ईंधन बचा था। जिसके बाद पायलट ने एटीएस को संकेत दिए और विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया।

असल में आज विस्तारा एयरलाइंस का एक विमान दिल्ली से मुंबई जा रहा था। खराब मौसम के कारण उसकी लैंडिंग लखनऊ के एयरपोर्ट पर कराई गयी। लेकिन जिस वक्त विमान की लैंडिंग कराई गई उस वक्त उसमें महज सिर्फ 5 मिनट का फ्यूल बचा था। विमान में उस वक्त 153 यात्री थे। जिस वक्त ये लैंडिंग कराई गयी उससे पहले ये विमान करीब तीन घटें आसमान में था।

यानी अगर लैंडिंग में पांच मिनट की देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ईंधन की कमी को देखते हुए विमान के पायलट ने ईंधन न होने के संकेत दिए और इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को उतरने की अनुमति दी।

विस्तारा की तऱफ से जो बयान आया है उसके मुताबिक विमान को कानपुर या फिर प्रयागराज में उतारने की तैयारी चल रही थी। क्योंकि मौसम खराब था। लेकिन फिर लखनऊ एटीसी ने उसे लखनऊ में उतारने के लिए हरी झंडी दे दी।

तो उसके बाद उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया क्योंकि वहां पर मौसम साफ हो गया था। हालांकि जिस वक्त विमान उतारा गया उसमें सिर्फ 300 किलोग्राम ही ईंधन था, जो बमुश्किल 5 मिनट के लिए ही पर्याप्त था।