श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में शरशाली खुरे और पंपोर इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। माना जा रहा है कि इस इलाके में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं और  यहां पर आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू के यहां छिपे होने की जानकारी है।  सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इलाके में आतंकियों की खबर मिलते ही इस इलाके को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से घेर लिया है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया है।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के शार इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की भी खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारो तरफ से घेर लिया है। सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि यहां पर आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नाइकू छिपा हो सकता है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। हालांकि इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।  वहीं आतंकियों ने दो दिन पहले हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ टीम पर हमला कर दिया था और जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं इस हमले में एक आतंकियों को मौत के घाट  उतार दिया था। पिछले महीने के दौरान ही घाटी में सुरक्षा बलों ने आतंकियों का सफाई अभियान शुरू किया है। जिसमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं।