जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक बलों ने पुलवामा के अवंतीपोरा में तीन आतंकी को मार गिराया है। जबकि अनंतनाग में भी सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। पिछले तीन दिनों के दौरान राज्य में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया है।
सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त आपरेशन चलाया गया और इसमें 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की टीम शामिल है। इस सर्च आपरेशन में सुरक्षा की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गयी। जिसमें दो आतंकी के मारे जाने की खबर है। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का शौकत अहमद है।


गौरतलब है कि दो दिन पहले राज्य में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच तीन जगहों पर मुठभेड़ हो चुकी है। जिसमें आठआतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। जबकि दो जवान भी शहीद हुए। इन मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में गोला बारूद मिला है। हालांकि सुरक्षा बलों और आतंकियों की गोलीबारी में एक स्थानीय व्यक्ति की भी मौत हो गयी।

शहीद जवान हरियाणा के रोहतक के बेहलबा गांव के संदीप तथा उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के डेरापुर गांव के निवासी रोहित कुमार यादव हैं। उधर राज्य के बारामुला जिले के सोपोर इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया था। हालांकि किसी आतंकी को नहीं पकड़ा जा सका है। लेकिन सुरक्षा बलों को अंदेशा है कि इस इलाके में आतंकी हो सकते हैं।