सुरक्षा बलों ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले में शोकबाबा इलाके में हुई मुठभेड़ में पांच आतंकियो को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। आतंकियों की पहचान की जा रही है।

सेना के श्रीनगर में प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने 'माय नेशन' को बताया कि मारे गए दूसरे आतंकी का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकियों को मार गिराया। बांदीपोरा के एसएसपी  जुल्फिकार आजाद ने 'माय नेशन' को कहा कि संयुक्त कार्रवाई में तीन और आतंकी मारे गए हैं। इस तरह मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की संख्या पांच हो गई है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकी किस संगठन से थे और इसकी जांच की जा रही है।

 बांदीपुरा में एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब सुरक्षाबलों ने इलाके में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

 तीन से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाया। इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया। मुठभेड़ बृहस्पतिवार दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई थी।

देखिए सुरक्षा बलों ने कैसे उड़ाया आतंकियों का ठिकाना

"