जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को मार गिराया। पहली मुठभेड़ बारामुला जिले में ज्वारी में हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुए इस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों में से एक टॉप कमांडर बताया जा रहा है, जो काफी समय से घाटी में आतंक को बढ़ावा दे रहा था। उधर, दूसरी मुठभेड़ अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में हुई। इसमें चार आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए चारों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं। 

यह एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ और सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल ने बारामुला के करेरी इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

मारे गए दोनों आतंकियों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों आतंकी स्थानीय है और पिछले काफी देर से आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। 

स्थानीय बुजुर्ग को मुठभेड़ स्थल से अलग ले जाते सुरक्षाकर्मी

पिछले एक हफ्ते में बारामुला जिले में यह तीसरा एनकाउंटर है जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इससे पहले उड़ी में एलओसी के पास सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। उसके बाद बारामुला शहर के बीचोंबीच सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में घूम रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। दोनों मुठभेड़ स्थलों से भारी मात्रा में हथियारों और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।