जानकारी के मुताबबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कामराजीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। वहीं इस एनकाउंटर में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कामराजीपोरा में आज सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जा रही है। ये मुठभेड़ के सेब के बागान में हो रही है और माना जा रहा है कि वहां पर दो आतंकी मौजूद हैं और सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
जानकारी के मुताबबिक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कामराजीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा हुआ है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। वहीं इस एनकाउंटर में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों को मार गिराया जाएगा। वहीं पिछले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हो रही घुसपैठ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था और इसमें दो दो आतंकी घायल हुए थे।
वहीं मौके से एक एके -47 असाल्ट राइफल, दो एके -47 मैगजीन और कुछ खाने की चीजें बरामद हुई थी। उधर रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा था कि पाकिस्तान के समर्थन के आतंकवादियों के एक समूह ने घाटी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और अभी तक भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। वहीं पिछले दिनों ही सेना प्रमुख ने कहा था कि पाकिस्तान की सीमा के भीतर कई आतंकी गुट भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं।
Last Updated Aug 12, 2020, 8:49 AM IST