अपने खास वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा, काशी ने उनकी आध्यात्मिक एवं राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम के तौर पर वाराणसी का अनुभव उनके लिए महत्वपूर्ण है।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मतदाताओं के लिए वीडियो संदेश जारी किया है। पीएम मोदी ने काशी से अपने जुड़ाव को याद करते हुए पिछले पांच साल में वहां हुई प्रगति और विकास योजनाओं का जिक्र किया है। अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि काशी ने उनकी आध्यात्मिक एवं राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम ने कहा कि वाराणसी में विभिन्न योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचा है। वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि उन्हें वाराणसी की सेवा करने का अवसर मिला।
वीडियो संदेश में पीएम ने कहा, 'कहते हैं इस तपोभूमि में जो भी एक बार आया वह यहीं का होकर रह गया. बीते पांच वर्षों में मैंने भी प्रतिपल इसका अनुभव किया है। साथियों मैं अनुभव कर रहा हूं कि मेरे राजनीतिक और आध्यात्मिक जीवन को दिशा देने और मुझे गढ़ने में काशी का बहुत बड़ा योगदान है। काशी मेरे लिए सिर्फ दो अक्षर नहीं, मेरे रोम-रोम में बसी अध्यात्म, धर्म और संस्कृति की अविरत प्रेरणा है।'
पीएम मोदी ने कहा,, 'यह मेरा सौभाग्य है कि आपने मुझे एक सेवक के रूप में काशी की पवित्र भूमि में सेवा करने का अवसर दिया। जिस काशी पर बाबा विश्वनाथ मोहित हों उसे किसी की क्या आवश्यकता है, पर मेरा जीवन काशी और काशीवासियों के कुछ काम आ सका इसका मुझे संतोष है। काशी के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व में मेरा एक ईंट भी जोड़ना बहुत बड़ा सौभाग्य होता है। काशी के लोगों ने मुझे ये मौका देकर मेरा जीवन धन्य कर दिया है। आज मुझे इस बात का गर्व है कि काशी पिछले पांच वर्षों में जन भागीदारी के साथ विकास की जिस राह पर चल पड़ा है, वह देश के लिए मिसाल है।'
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने जनभागीदारी से काशी में बहुत कुछ किया है। पीएम ने काशी में विकास की रफ्तार जारी रखने की अपील करते हुए कहा, 'अभी हमें रुकना नहीं है। हमें बहुत आगे जाना है। पिछली बार जब नामांकन के लिए मैं आया था तब रोड शो के दौरान आपने ही कहा था कि आप मत आइए। आज हर काशीवासी नरेंद्र मोदी बनकर चुनाव लड़ भी रहा है और लड़ा भी रहा है, मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हर काशीवासी सब कुछ जानता है कि क्या करना है, क्या नहीं करना है।'
पीएम ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करते हुए कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि 2019 में आप भी लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में जरूर शरीक हों। वोट देने जाएं, वोट करने के लिए सभी को प्रेरित भी करें। सारा देश उस दिन काशी की तरफ देखता होगा। अपनी परंपरागत वेश-भूषा, गाजे-बाजे के साथ निकलें। गर्मी बढ़ रही है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखिएगा। मेरा तो आग्रह रहेगा कि पहले मतदान फिर जलपान। मतदान के बाद सेल्फी जरूर खींचेंगे, सेल्फी को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। यह देखकर मन को एक बहुत बड़ा आनंद होगा। यह मेरे लिए नहीं, नरेंद्र मोदी के लिए भी नहीं, काशी के लिए मतदान में भी नया रिकॉर्ड बनाना होगा।'
पीएम मोदी ने कहा, वाराणसी का सिर्फ विकास नहीं हो रहा बल्कि आध्यात्मिक उन्नति भी हो रही है। पीएम ने काशी के लिए अपनी कविता भी पढ़ी।
'...पुरातन, पुनीत, परिमल काशी
अडिग, अप्रतिम, अविरल काशी,
निरंतर निर्विघ्न निर्मल काशी,
विशिष्ट, विकसित, विमल काशी।'
Last Updated May 14, 2019, 3:36 PM IST