केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे के बाद भारतीय सुरक्षाबलों का ऑलआउट अभियान तेज हो गया है। फिलहाल राज्य के बडगाम के छदूरा इलाके में में कुछ आतंकी छुपे होने के बाद सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों के मुताबिक इस इलाके में तीन से चार आतंकी मौजूद हैं।

आज सुबह ही भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बडगाम के छदूरा इलाके में में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर इस इलाके में अपने सर्च आपरेशन शुरू किया। हालांकि इसकी भनक आतंकियों को लग गयी थी जब सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो खुद को घिरता देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इस इलाके में तीन से चार आतंकी घिरे हुए हैं। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है। सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाके को घेर रखा है। अभी भी मुठभेड़ जारी है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने राज्य में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया हुआ है।

ये ऑपरेशन अमित शाह के घाटी दौरे के बाद और तेज हो गया है। पिछले साल ही सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था जबकि इस साल अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है। फिलहाल सुरक्षाबलों टॉप 10 आतंकियों की 'हिट लिस्ट' तैयार की है। जिन्हें जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं।  फिलहाल केन्द्र सरकार ने भी सुरक्षा बलों को राज्य में आतंकियों के सफाए के निर्देश दिए हैं।