देश की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि है। उनके प्रशंसक अपनी अपनी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

देश की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी की पहली पुण्यतिथि है। उनके प्रशंसक अपनी अपनी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। श्रीदेवी को पहली महिला सुपर स्टार होने के गौरव हासिल है और उन्होंने अपनी चुलबुली अदाओं से कई साल तक फिल्म उद्योग पर राज किया। उनके प्रशंसक देश ही नहीं विदेशों हैं जो आज उन्हें अपनी अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उधर आज श्रीदेवी के निधन को एक साल होने पर उनकी बड़ी बेटी और फिल्म स्टार जाह्नवी कपूर ने अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाला मेसेज कर खास फोटो शेयर किया है। वहीं फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपनी तरफ से सोशल मीडिया में अपनी भावनाओं को शेयर किया है। उन्होंने लिखा है वह श्रीदेवी को मिस करते हैं। श्रीदेवी की पिछले साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में मृत्यु हो गयी थी। उनकी मौत से पूरा फिल्म उद्योग ही बल्कि उनके प्रशंसकों को काफी झटका लगा था।

<

View post on Instagram
 

>

आज भी देश ही नहीं विदेशों में उनके लाखों प्रशंसक हैं और आज उनकी पुष्यतिथि पर अपने संदेश सोशल मीडिया से दे रहे हैं। उनके प्रशंसक अपने सोशल मीडिया एकाउंट से उनकी फिल्मों और क्षणों को पोस्ट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनकी पुण्यतिथि पर एक बार फिर लोग उन्हें याद कर भावुक होते दिख रहे हैं। जाह्नवी कपूर भी खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं सकीं और इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर श्रीदेवी के नाम मेसेज लिखा।

<

Scroll to load tweet…

>

यह फोटो श्रीदेवी और जाह्नवी का है, जिसमें ऐक्ट्रेस अपनी नन्ही बेटी को प्यार से गोद में बिठाए हुए हैं। वह उसे प्यार से थामे हुए हैं। तस्वीर के साथ जाह्नवी ने मां को याद करते हुए लिखा, 'मेरा दिल हमेशा भारी रहेगा लेकिन मैं फिर भी मुस्कुराती रहूंगी क्योंकि मेरे दिल में आप बसी हुई हैं।'  कुछ समय पहले जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी के जाने से वह सदमे से वह अभी तक उबर नहीं सकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा जिससे उन्हें काफी हिम्मत मिली है।