खेतों में भरा पानी, सैकड़ों किसान हुए बर्बाद

मध्यप्रदेश, छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित धसान नदी से लगे ग्राम कैथोकर, सरसेड, चपरन, के लगभग 150 किसानों की फसलें अचानक धसान नदी में पानी भरने के कारण डूब गईं। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्यप्रदेश, छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित धसान नदी से लगे ग्राम कैथोकर, सरसेड, चपरन, के लगभग 150 किसानों की फसलें अचानक धसान नदी में पानी भरने के कारण डूब गईं। इन किसानों के पूरी मेहनत पल भर में तहस नहस हो गई और इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। आखिर कब तक किसान ये नुकसान सहेगा? 

Related Video