चरखी दादरी(हरियाणा)- पंचायत द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों से मिलकर पर्यावरण संरक्षण व पराली नहीं जलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। पराली नहीं जलाने के लिए पंचायत व कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को शपथ दिलाई। साथ ही निर्णय लिया कि अभियान को सफल बनाने वाले किसानों को सरकार व विभाग के आला अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। 

गांव घिकाड़ा में सोमवार को पराली नहीं जलाने व पर्यावरण संरक्षण बचाने के लिए किसानों को शपथ दिलाकर अभियान की शुरुआत की। सरपंच सोमेश की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ नई पहल का श्रीगणेश किया। गांव घिकाड़ा की पंचायत द्वारा लिए निर्णय अनुसार अब पराली नहीं जलाने वाले किसानों को हवाई सफर करवाया जाएगा। कृषि विभाग के एडीओ अनिल बुरा, हल्का पटवारी नरेन्द्र टीनू की मौजूदगी में सरपंच सोमेश ने बताया कि पराली नहीं जलाने वाले ऐसे किसानों को अमृतसर की हवाई यात्रा करवाएंगे। 

पंचायत द्वारा पोस्टर भी जारी किया गया, जो सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाएगा और पराली नहीं जलाने व पर्यावरण संरक्षण के लिए आह्वान किया जाएगा। 

सरपंच सोमेश ने माय नेशन को बताया कि "ग्रामीणों को हवाई यात्रा के साथ चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की मदद से पराली प्रबंधन की मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पर आनेवाले खर्च अपने निजी कोष से देंगे। जिससे किसान पराली को न जलाए और गांव का शुद्ध वातावरण बना रहे।"

तीन साल में 300 ग्रामीण कर चुके हैं भ्रमण 

सरपंच सोमेश ने बताया कि पंचातय द्वारा स्वच्छता को लेकर भी वर्ष 2016 व 2017 में अभियान शुरू किया था। अभियान में सहयोग करने वाले महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को दिल्ली के मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, अक्षरधाम और इंडिया गेट का भ्रमण करवाया गया। इसी प्रकार साल इस वर्ष स्वच्छता को लेकर बेहतर काम करने वाले 250 ग्रामीणों को अग्रोहा धाम और भिवानी के गुप्तचर विभाग विभाग कार्यालय का भ्रमण करवाया। 

फिल्म अभिनेताओं से भी मिलेंगे ग्रामीण

सरपंच सोमेश ने माय नेशन को बताय कि "पंचायत की शामलात भूमि से कब्जा हटवाने में सहयोग करने वाले ग्रामीणों को मुंबई की हवाई यात्रा भी करवाई जाएगी। गांव में जो ग्रामीण स्वयं अवैध कब्जे हटाएंगे उन्हें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई जाएगी।"

चरखी दादरी से प्रदीप साहू की रिपोर्ट