दिल्ली के मोतीनगर इलाके की घटना। आरोप की पहचान मोहम्मद आलम के तौर पर हुई। सांप्रदायिक तनाव की आशंका के मद्देनजर इलाके में अतिरिक्त बल की तैनाती।
मोतीनगर। देश की राजधानी में एक 52 साल के व्यक्ति की सिर्फ इसलिए चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने अपने बेटी पर मनचलों द्वारा फब्ती कसे जाने का विरोध किया था। यह घटना पश्चिम दिल्ली के मोती नगर इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद आलम और उसके पिता जहांगीर खान के तौर पर हुई है। पीड़ित परिवार हिंदू है। घटना के सांप्रदायिक रंग लेने की आशंका के मद्देनजर पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस मामले में दो नाबालिकों को भी पकड़ा गया है।
डीसीपी वेस्ट मोनिका भारद्वाज ने बताया, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।'
Daughter of the man who was stabbed to death for objecting to lewd remarks on her in Delhi's Moti Nagar area y'day:My father&I were returning from hospital when a boy made lewd gestures,my father went back to complain to boy's family. Later,a fight broke out,my father was stabbed pic.twitter.com/SxemKAoMu2
— ANI (@ANI) May 14, 2019
पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब पीड़ित, उसके पिता और भाई अस्पताल से आ रहे थे। जब वे स्थानीय इलाके से गुजर रहे थे, तो एक आरोपी ने साथ जा रही बेटी पर फब्ती कसी। हालांकि पीड़ित परिवार ने इसे अनदेखा कर दिया। इसके बाद लड़की को घर छोड़कर पिता और पुत्र लौटे। उन्होंने आरोपियों को चेताया कि ऐसा फिर से न करें। इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसके बाद आरोपियों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल ले गए, जहां पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक अब खतरे से बाहर है लेकिन अभी इलाज के लिए अस्पताल में ही है।
पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी तब हुई जब पिता-पुत्र काफी देर तक घर नहीं लौटे। इसके बाद अन्य परिजन आरोपियों के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार का दावा है कि मृत शख्स को पेट और शरीर के निचले हिस्से में काफी जख्म लगे थे। उनका दावा है कि आरोपियों में से एक शख्स हाल ही में जेल से छूटकर आया है। पुलिस के मुताबिक, पोस्ट मॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। अभी रिपोर्ट का इंतजार है।
डीसीपी भारद्वाज ने कहा, 'आरोपी और पीड़ित दोनों ही परिवार एक ही इलाके में रहते हैं। इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी और ऐहतियाती उपाय किए गए हैं।'
Last Updated May 14, 2019, 5:49 PM IST