नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराध कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक कारोबारी को उसके छह साल के बेटे के सामने गोली मार दी। जिसमें कारोबारी की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल है। बदमाशों ने ओखला मंडी के आढ़ती की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के समय व्यापारी अपने छह साल के बेटे के साथ स्कूटी पर जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक अभी बच्चा घायल है जबकि उसके पिता की अस्तपताल में मौत हो गई है। व्यापारी को कनपटी पर गोली मारी गई है और गोली लगते ही स्कूटी गिर गई और मासूम भी घायल हो गया। घायल अवस्था में आढ़ती को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शिनाख्त मोहम्मद फजलू उर्फ रहमान के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मोहम्मद फजलू दो पत्नियों, पांच बच्चों व एक भाई के साथ रहता था। उसका श्रीनिवासपुरी व गोविंदपुरी में घर है। शुक्रवार रात को वह अपने छह वर्षीय बेटे असद व भतीजे यामीन के साथ कालिंदी कुंज के पास कंचन कॉलोनी में बहन के घर गया था और वहीं से ओखला मंडी की तरफ लौट रहा था।

रास्ते में किसी का फोन आया और वह केनरा बैंक के बराबर मंडी के छोटे गेट के नजदीक पहुंचने पर वह फोन पर बात करते हुए जा रहा था और उसका बेटा स्कूटी के आगे खड़ा था। इस बीच बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसकी दायीं कनपटी पर गोली मार दी। बदमाशों की गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया और उसका छह साल का बेटा भी घायल हो गया। ये घटना रात 11 बजे की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फजलू को लेकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मोहम्मद फजलू की ओखला मंडी में दो टमाटर, आम और अमरूद की दो दुकानें हैं।