इलाके में घूम रहे बाघ के डर से ग्रामीण हुए घरों में कैद, कर्फ्यू जैसे हालात (वीडियो)

मध्य प्रदेश के सागर में नोरादेही अभ्यारण्य में घुस आए आवारा बाघ की दहशत से मुहली रेंज के कई गांवों में दहशत का माहौल है।

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश के सागर में नोरादेही अभ्यारण्य में घुस आए आवारा बाघ की दहशत से मुहली रेंज के कई गांवों में दहशत का माहौल है। बाघ के भय से लोग घरो से निकलने में डर रहे हैं। बाघ यहां पालतू पशुओ का शिकार भी कर रहा है। उधर, नोरादेही अभ्यारण में तैनात वन विभाग के कर्मचारी जानकारी होने के वाद भी हाथ पर हाथ धरे खामोश बैठे हैं।

Related Video