नई दिल्ली। चीन सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपनी आक्रमकता के कारण दुनिया के देशों का विश्वास खो चुके चीन में अब उसके ही लोग विश्वास नहीं कर रहे हैं और चीन में बैंकों से ग्राहकों का भरोसा उठने लगा है और लोग बड़े पैमाने पर पैसा बैंकों निकाल रहे हैं। जनता द्वारा पैसा निकाले जाने के बाद चीन की सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है।

चीन के बैंकों से ग्राहकों का विश्वास उठने लगा है और वह बड़े पैमाने पर बैंकों से  पैसा निकाल रहे हैं और इससे परेशान चीन की सरकार ने बैंकों से ज्यादा कैश निकालने वालों पर नजर रखने के लिए कहा है। चीन की सरकार को लग रहा है कि अगर ऐसा होता रहा तो वह कंगाल हो जाएगा और अर्थव्यवस्था गिर जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के बैंको से ग्राहकों पैसा निकाल रहे हैं। हालांकि अब चीनी सरकार ने पैसा निकालने को लेकर सख्त नियम बना दिए हैं और बैंकों से ज्यादा पैसा निकालने वालों पर नजर रखने को कहा है।

असल चीन में बैंकों पर भारी कर्ज है और ग्राहकों को लग रहा है कि बैंक कभी भी भाग सकते हैं या फिर खुद को कंगाल घोषित कर सकते हैं। ऐसे में उनका पैसा फंस सकता है। लिहाजा बैंकों से बड़े पैमाने पर लोग पैसा निकाल रहे हैं। जिसके बाद चीन की सरकार मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।

घबराई सरकार और लागू किए नियम
 
चीनी सरकार लोगों के बैंकों से पैसा निकालने को लेकर परेशान है और अब सरका ने नई व्यवस्था को लागू किा है। इस व्यवस्था के तहत अगर कोई ग्राहक 100,000 से 300,000 युआन से ज्यादा बैंक से पैसे निकालता है तो इसकी सूचना सरकारी एजेंसियों को देनी होगी। वहीं अगर कोई कारोबारी 500,000 युआन बैंक से ज्यादा बैंक से पैसे निकालता है तो उसके लिए भी यही नियम लागू होगा। तो बैंक को इसके बारे में तुरंत सूचना देनी होगी.