माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को देशभर में लागू करवाने में अहम भूमिका अदा करने वाले वित्त सचिव हसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अधिया के पास राजस्व सचिव का भी प्रभार है।
नई दिल्ली--वित्त सचिव हसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनकी जगह यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजय भूषण पांडे देश के नए राजस्व सचिव होंगे। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को देशभर में लागू करवाने में अहम भूमिका अदा करने वाले वित्त सचिव हसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अधिया के पास राजस्व सचिव का भी प्रभार है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के 1981 बैच के अधिकारी अधिया केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नवंबर 2014 में दिल्ली आए थे। उनकी नियुक्ति वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के तौर पर हुई। अगस्त 2015 में उन्हें राजस्व सचिव नियुक्त किया गया और नवबंर 2017 में उन्हें वित्त सचिव बनाया गया था।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनकी सराहना करते हुए देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था को लागू करने में उनके योगदान को सराहा है। जेटली ने उन्हें एक बेहतर नौकरशाह बताया जो अपने काम को पूरी लगन और पेशेवर ढंग से करते हैं।
फेसबुक पर जोटली ने 'डा. हसमुख अधिया रिटायर्स' शीर्षक से लिखे पोस्ट में कहा है, 'वह निश्चित रूप से एक सक्षम, अनुशासित, व्यावहारिक जनसेवक और बेदाग छवि के अधिकारी हैं।' सरकार निर्वतमान वित्त सचिव की क्षमता और उनके अनुभव का किसी अन्य तरह से इस्तेमाल करना चाहती है।
अधिया मुद्रा योजना, बैंक पुनर्पूंजीकरण योजना-इंद्रधनुष जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों और अन्य प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े थे। केंद्र सरकार में चार साल की तैनाती में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान जीएसटी के लागु कराने को लेकर है।
वित्त मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान अधिया विवादों से दूर ही रहे। वह जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) में निजी कंपनियों के प्रभुत्व को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर रहे थे। यह कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी के मामले में जीएसटी के लिए रीढ़ की हड्डी का काम करती है।
अधिया ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और अरुण जेटली का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने साथ काम करने वाले अधिकारियों और स्टाफ के लोगों का भी आभार व्यक्त किया।
@arunjaitley @narendramodi
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) November 17, 2018
1/3 I am indeed privileged to have worked in Finance Ministry for 4 years under the guidance and leadership of Hon Prime Minister Shri Narendra Modi and Hon Finance Minister Shri Arun Jaitley.
अधिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वित्त मंत्रालय में चार साल तक काम करने पर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं 30 नवंबर को इस भावना के साथ सेवानिवृत हो रहा हूं कि मैंने देश के लिए जो कुछ किया उस पर मुझे संतोष है। मैं अपने साथ काम करने वाले सभी अधिकारियों और स्टाफ का आभारी हूं।'
Last Updated Nov 18, 2018, 10:28 PM IST