हरियाणा के गुरुग्राम में कथित भूमि घोटाले के मामले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एफआईआर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का नाम भी है। मामला उस समय का है जब भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री थे उसी समय यह कथित भूमि घोटाला हुआ था। रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ का नाम एफआईआर में भी है।

माय नेशन के पास इस एफआईआर की पहली कापी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आफिस ने माय नेशन से इस खबर की पुष्टि की है।

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 83 में एक भूखंड से संबंधित था जहां आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा वाणिज्यिक उपनिवेशों के विकास के लिए लाइसेंस प्रदान किए गए थे। एफआईआर गुरुग्राम के खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।

वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर गुरुग्राम के सेक्टर 83 में 3.5 एकड़ जमीन ओंकरेश्वर प्रॉपर्टीज से वर्ष 2008 में 7.50 करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप ह। जिस वक्त जमीन खरीदी गई उस वक्त  हुड्डा राज्य के मुख्यमंत्री थे और उनके पास आवास एवं शहरी नियोजन विभाग भी था।

स्काईलाइट ने बाद में हुड्डा के प्रभाव से कॉलोनी के विकास के लिए कमर्शल लाइसेंस प्राप्त कर इस जमीन को 2008 में डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेचा। इसमें नियमों को उल्लंघन कर गुरुग्राम के वजीराबाद में डीएलएफ को 350 एकड़ जमीन बेचने का भी आरोप है।

बाद में, आईएएस अधिकारी अशोक खेमका जो महानिदेशक भूमि और भूमि पंजीकरण के रिकार्ड व महानिरीक्षक थे ने भूमि आवंटन को रद्द कर दिया था। जिसके बाद उनका तबादला कर दिया गया था।

संयोग से, बेटी प्रियंका और वाड्रा के साथ सोनिया गांधी कल निजी दौरे पर गोवा में कैंपिंग कर रहे हैं।