लखनऊ।  कोरोना वायरस के कहर के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना वायरस से एक 25 वर्षीय व्यक्ति मौत हुई है वह मुंबई से आया था और उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला था।  देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में भी मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच गई है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के आदेशों का पालन कराने के लिए राज्य सख्त कदम उठा रही है।

राज्य में बुधवार को 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोनवायरस के कारण हुई है। यह व्यक्ति मुंबई से लौटा था और उत्तर प्रदेश के बस्ती का निवासी था। इस व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण आने के बाद उसे गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की रात उसका निधन हो गया था। उसमें  कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

राज्य में अब कोरोनोवायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 100 तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को देर रात बैठक में अधिकारियों से राज्य में तालाबंदी को सख्ती से लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया था। मंगलवार को ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से सात नए मामले सामने आए। इसमें  पांच मामले बरेली और एक-एक नोएडा और गाजियाबाद से आया है।

उधर गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन के गुप्ता ने कहा कि जिस मरीज का कोरोना पॉजिटिव है वह मुराद नगर इलाके का निवासी था और नोएडा की कंपनी में काम करता था। उन्होंने कहा कि नोएडा फैक्ट्री से जुड़े गाजियाबाद में कोरोनावायरस का यह तीसरा मामला है। उधर राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि बरेली के अलावा, नोएडा और मेरठ में, जहां एक परिवार के छह लोग संक्रमण की चपेट में हैं, उनकी जांच चल रही है।  बरेली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के के घर के तीन किलोमीटर के दायरे में स्क्रीनिंग और जागरूकता प्रसारित की जा रही है।