आतंक के खिलाफ जारी अभियान में शनिवार देर शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने श्रीनगर के राजबाग इलाके से एक महिला आतंकी को गिरफ्तार किया है।

 इसकी पुष्टि करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर महिला आतंकी को पकड़ने में सफलता मिली है। संभवतः यह पहली बार है जब राज्य में किसी महिला आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। 

सूत्रों की मानें तो महिला आतंकी की पहचान शाजिया के तौर पर हुई है। वह मुख्य तौर पर उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले की रहने वाली है और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ी हुई थी। शाजिया पिछले 2 महीने से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थी। उसकी शादी श्रीनगर के बाजार नहीदखाई इलाके के सलाम कल्लू से हुई थी। सूत्रों की मानें तो 2016 में हिजबुल के टॉप कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद इस आतंकी संगठन को फिर से खड़ा करने में शाजिया का अहम रोल है। 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी महिला आतंकी गिरफ्तारी को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। 'माय नेशन' से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। लेकिन वह इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते। पुलिस अधिकारियों ने भी पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लेने की बात कही है। उसके आतंकियों के साथ मिले होने के एंगल से पूछताछ हो रही है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, महिला आतंकी संगठन हिजबुल से जुड़ी है।