नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और देश में दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद देश के पांच राज्य कोरोना संक्रमण के मामलों में केन्द्र और राज्य सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में बिहार और ओडिशा की स्थिति ज्‍यादा खराब दिख रही है। वहीं देश में बिहार में कोरोना की टेस्टिंग कम हो रही है और वहीं राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है मामले 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। 

देश में कोरोना का कहर जारी है और देश के पांच राज्‍य आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, ओडिशा और केरल कोरोना संक्रमण के मामलों में टेंशन बढ़ा रहे हैं क्योंकि इन राज्यों में कोरोना के मामलों तेजी से सामने आ रहे हैं। ये राज्य उन 18 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां अबतक 10,000 से ज्‍यादा मामले आ चुके हैं। आंध्र में रोजाना कुल मामलों के 9.3 फीसदी और बिहार में  6.1 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं जबकि कर्नाटक, ओडिशा और केरल में 5फीसदी मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इन राज्यों में अस्पतालों में बेड की कमी है और आंध्र प्रदेश में प्रति लाख आबादी में 145 बेड्स हैं तो केरल में 254 वहीं कर्नाटक में 392 बेड्स अस्पतालों में उपलब्‍ध हैं। जबकि इन राज्यों की तुलना में बिहार में 26 बेड और ओडिशा में सिर्फ 56 बेड्स का इंतजाम है। जबकि देश में यही स्थिति 137.6 बेड्स हैं। 

बिहार और ओडिशा में बढ़ रहे हैं मामले

बिहार और ओडिशा में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और इन राज्यों में कोरोना से होने वाले मौतों की संख्या भी बढ़ी है। बिहार के 38 में से 13 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा बढ़े हैं और इन जिलों में 500 से ज्‍यादा मामले हो चुके हैं। वहीं ओडिशा के 9 जिलों में कोरोना के मामले 5 सौ के स्तर पर पहुंच गए हैं। 

देश में 17 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मामले

देश में पिछले एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 57,118 मामले आए हैं और इस दौरान 764 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 36569 मरीज ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे गई है। जबकि नए मामलों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 16,95,988 हो गए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि देश में रिवकरी दर में इजाफा हुआ है रिकवरी दर 64.4 फीसदी से बढ़कर 64.5 फीसदी हो गई।