राज्य में पिछले दो दिनों में 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जानकारी के मुताबिक आगरा में छह,झांसी में दो फिरोजाबाद, बिजनौर और मैनपुरी में 1-1 मरीज की मौत कोरोना से हुई है वहीं आगरा में अब तक सबसे ज्यादा 16 मौतें कोरोना से हुई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंचने वाली है। वहीं राज्य में महज मंगलवार को कोरोना के 118 नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि राज्य में पांच जिले कोरोना संक्रमण के बड़े हॉटस्पाट के तौर पर उभरे हैं। इन पांच जिलों नें राज्य में हुई मौत का आंकड़ा 70 फीसदी है। राज्य में अब तक 56 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
राज्य में पिछले दो दिनों में 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जानकारी के मुताबिक आगरा में छह,झांसी में दो फिरोजाबाद, बिजनौर और मैनपुरी में 1-1 मरीज की मौत कोरोना से हुई है वहीं आगरा में अब तक सबसे ज्यादा 16 मौतें कोरोना से हुई है। वहीं आगरा के अलावा मुरादाबाद और मेरठ में 7-7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
जबकि कानपुर में 5 और मथुरा में 4 कोरोना मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके अलावा फिरोजाबाद में तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है और वहीं गाजियाबाद में दो, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, अलीगढ़, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, मैनपुरी, झांसी और बिजनौर में एक-एक मरीज की मौत संक्रमण से हुई है।
आगरा में अभी तक संक्रमितों की संख्या 640 तक पहुंच गई है। वहीं आगरा में 241 मरीज ठीक हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य में 987 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि लखनऊ में 71, गाजियाबाद में 52, नोएडा में 109, लखीमपुर में चार, कानपुर में 34, पीलीभीत में दो , मुरादाबाद में 52, वाराणसी में 13 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में 1 लाख लोगों कीं जांच की जा चुकी है।
Last Updated May 6, 2020, 11:59 AM IST