श्रीनगर। श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में ईएनटी विभाग के तीन डॉक्टरों में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। वहीं इसके साथ ही एक ही दिन में राज्य में पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं।  इन डाक्टरों ने कोरोना संक्रमित  मरीज का इलाज किया था।  जिसके बाद इन डाक्टरों में कोरोना संक्रमण फैल गया है। वहीं राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए आ रहे हैं।  जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1188 तक पहुंच गई है।

राज्य में संक्रमि इन पांच डॉक्टरों में से तीन श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल के ईएनटी विभाग से हैं,जबकि एक एसकेआईएमएस बेमिना से आर्थोपेडिक सर्जन हैं और पांचवे सरकारी डेंटल कॉलेज से दंत चिकित्सक हैं। इन पांच डाक्टरों में चार ने श्रीनगर में एक कोविद -19 पॉजिटिव रोगी का इलाज किया था जिनकी रविवार को मृत्यु हो गई। फिलहाल इन डाक्टरों को क्वारंटिन कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके की 29 वर्षीय महिला को रविवार को सीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इसके बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,188 तक पहुंच गई है। वहीं अभी तक राज्य में 13 डॉक्टरों, तीन नर्सों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

कोरोना से 3029 लोगों की मौत, एक लाख के करीब पहुुंची संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,029 तक पहुंच गई है जबकि सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के 5,200 नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में 150 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं देश के चार राज्यों में हालात सबसे ज्यादा खराब है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिसके कारण इन राज्यों में हालात काफी खराब हैं। महाराष्ट्र में मुुंबई और गुजरात में अहमदाबाद देश का वुहान बन गया है।