पिछले 48 घंटे में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 14 आतंकियों को मार गिराया है। मारा गया हिजबुल का टॉप कमांडर गुलजार अहमद पड्डार काफी समय से सुरक्षा बलों के निशाने पर था।
गुरसिमरन सिंह और रोहित गोजा की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार अल सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल के टॉप कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के काजीगुंड के पास चौगाम में एक अभियान में पांच आतंकवादी ढेर कर दिए गए। पिछले 48 घंटे में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में 14 आतंकियों को मार गिराया है।
चौगाम में पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने आधी रात को इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान चलाया। बताया जाता है कि आतंकियों ने एक घर में घुसकर वहां एक परिवार को बंधक बना लिया था। सुरक्षा बलों ने पहले परिवार को सुरक्षित निकाला और फिर अपना अभियान शुरू किया।
पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने 'माय नेशन' बताया कि एक टॉप कमांडर समेत पांच आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खोज अभियान के बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक आतंकी दूसरे घर में घुसने की कोशिश के दौरान मारा गया। वही चार अन्य आतंकी भी ढेर कर दिए गए। अभियान अभी चल रहा है। इस ऑपरेशन में सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टुकड़ियां शामिल हैं।
मारे गए आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर गुलजार अहमद पड्डार शामिल है। वह काफी समय से सुरक्षा बलों के रडार पर था। कई ऑपरेशन के दौरान वह बच निकला था। जून 2015 में हिजबुल में शामिल हुआ पड्डार अदजान का रहने वाला था।
सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया यह वही ग्रुप है जिसने ईद के दिन एक पुलिसकर्मी की हत्या की थी। मारे गए सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तय्यबा से जुड़े हुए थे। सभी कई बैंक लूटों, दो बैंक कर्मियों और कई पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे। इसके अलावा कई जगह हथियार लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था। सभी आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने 'माय नेशन' को बताया, मारे गए पांच आतंकियों में से तीन हिजबुल मुजाहिदीन और दो लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़े थे। सभी स्थानीय आतंकी थे। जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इस बीच, घाटी में कानून एवं व्यवस्था की दिक्कतों की आशंकाओं के कारण बारामूला-काजीगुंड के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कई जगह इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
मारे गए आतंकी
गुलजार अहमद पड्डार, कुलगाम
फैजल राथर, कुलगाम
जाहिद अहमद मीर, कुलगाम
मंसूर भट, अनंतनाग
जहूर, डीएचपोरा नूराबाद, कुलगाम
उधर, मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष में एक नागरिक की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के काजीगुंड के चौगाम क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों और युवकों के समूह के बीच संघर्ष हो गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले, पैलेट और गोलियां चलाईं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग के जिला अस्पताल ले जाया गया।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:26 AM IST