फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बिन्नी बंसल ने मंगलवार को निजी दुव्यर्वहार के गंभीर आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से पद छोड़ दिया है। फ्लिपकार्ट की नई पैतृक कंपनी वॉलमार्ट ने यह जानकारी दी है।  

वॉलमार्ट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बिन्नी ने इस्तीफा देने का फैसला फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट की ओर से स्वतंत्र रूप से कराई गई जांच के बाद लिया है। हालांकि उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया है। फिर भी यह हमारी जिम्मेदारी है कि जांच ठीक और गहन तरीके से हो।

बयान के अनुसार, ‘हालांकि, जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जो शिकायतकर्ता की बिन्नी के खिलाफ शिकायत से मेल खाता हो, लेकिन इसमें विशेषरूप से निर्णयों में पारदर्शिता को लेकर कई अन्य खामियां सामने आई हैं। ये खामियां बिन्नी द्वारा परिस्थिति के हिसाब से प्रतिक्रिया को लेकर हैं। इसी वजह से हमने बिन्नी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।’

उल्लेखनीय है कि बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने  मिलकर देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। वॉलमार्ट ने छह महीने पहले फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया था। सचिन ने कंपनी के बिकने के समय ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बिन्नी बंसल इस्तीफे के बाद कंपनी के बोर्ड में बरकरार रहेंगे या नहीं। 

बयान में यह नहीं बताया गया है कि आरोप क्या हैं, लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि शिकायतकर्ता कुछ साल पहले फ्लिपकार्ट से जुड़ी थी और अब वह अपना खुद का उपक्रम चला रही है। हालांकि, अलग इसे इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वॉलमार्ट द्वारा बेंगलुरु की कंपनी में 16 अरब डॉलर के निवेश के बाद से बिन्नी बंसल समूह के सीईओ पद पर बने हुए थे। 

बयान में कहा गया है कि हालिया घटनाक्रमों की वजह से कंपनी से ध्यान बंट रहा था जिसकी वजह से बिन्नी ने पद छोड़ने का फैसला किया। बयान में कहा गया है कि बिन्नी पिछले कुछ समय से बदलाव पर विचार कर रहे थे। कंपनी उनके उत्तराधिकारी की तलाश के लिए मिलकर काम कर रही है जिसे अब और तेज किया जाएगा। कल्याण कृष्णमूर्ति फ्लिपकार्ट के सीईओ बने रहेंगे, जिसमें अब मिंत्रा और जबांग भी शामिल हैं। ये इकाइयां फ्लिपकार्ट के कारोबार में अलग प्लेटफार्म के रूप में काम करती रहेंगी। अनंत नारायणन मिंत्रा और जबांग के सीईओ बने रहेंगे तथा कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे। समीर निगम फ्लिपकार्ट की भुगतान इकाई फोनपे के सीईओ बने रहेंगे। वॉलमार्ट ने कहा कि कृष्णमूर्ति और निगम दोनों सीधे बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।