)
अचानक उफनी नदी और तिनके की तरह बहने लगी डस्टर कार
पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते हरियाणा के यमुनानगर के साथ लगते सहारनपुर जिले के शाकुंबरी देवी मंदिर के पास बरसाती नदी देखते ही देखते उफान पर आ गई। हालात तो यह रहे कि अचानक आए पानी के चलते कारें भी तिनके की तरह बहने लगीं।
पहाड़ों पर हुई बारिश के चलते हरियाणा के यमुनानगर के साथ लगते सहारनपुर जिले के शाकुंबरी देवी मंदिर के पास बरसाती नदी देखते ही देखते उफान पर आ गई। हालात तो यह रहे कि अचानक आए पानी के चलते कारें भी तिनके की तरह बहने लगीं।
डस्टर कार पानी के बहाव में काफी दूर बह गई। हालात तो यह थे कि लोग चाह कर भी इस कार को रोक नही पा सकते थे क्योंकि पानी का बहाव ही ऐसा था। मंदिर के पास प्रसाद की दुकानो के बीच में भी पानी आ गया। पानी इतना तेज था कि अपने ही बहाव में सब कुछ बहाकर ले जा रहा था।
Read More