)
एक बंदर नहीं पकड़ सका वन विभाग का अमला, ठेंगा दिखाकर भागा
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दहशत का पर्याय बने बंदर को वन विभाग वाले पकड़ नहीं सके। दुकान में घुसा बंदर पूरे ताम-झाम को ठेंगा दिखा फरार हो गया।
यह बंदर हिंसक हो चुका है और कई लोगों को अपना शिकार बना गंभीर रूप से घायल कर चुका है।
जिले के लवकुशनगर में महोबा रोड पर एक दुकान में आदमखोर बंदर घुस आया। डर से दुकानदार पत्नी समेत दुकान से बाहर भाग खड़ा हुआ और दुकान बाहर से बंद कर दी। बंदर अंदर ही कैद हो गया।
तत्काल इस हिंसक बन्दर की सूचना वन विभाग को दी गई और काफी दिनों से परेशान वन विभाग का अमला इस बंदर को पकड़ने के लिए कमर कसकर आया। पिंजरा मंगवाया गया उसे जाल में फंसाने के लिये खाना खिलाया गया। बन्दर पिंजर के खाना खाता रहा पर वह पिंजरे में नहीं आया। जाल भी डाल गया मगर वो जाल में फंसा नही।
वन विभाग को यह ट्रेनिंग दी जाती है कि खूंखार जानवरों पर कैसे काबू पाया जाय लेकिन इस शैतान बंदर ने सारी बातों की हवा निकाल दी।