उत्तर प्रदेश के बहराइच के एक गांव के पूर्व प्रधान एक मांगलिक कार्यक्रम के निमंत्रण पर गए हुए थे। लेकिन सोमवार को उनका शव सरयू नदी में बहता हुआ पाया गया। गांव वालों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है।
बहराइच । दो दिन पूर्व निमंत्रण में गए हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भंगहा निवासी पूर्व प्रधान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नदी में उतराता पाया गया। मृतक के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान भी पाए गए। परिवारजन ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।
थाना क्षेत्र के भंगहा निवासी लल्लू निषाद 45 पुत्र सोहनलाल भंगहा के पूर्व प्रधान थे। बकौल परिजन शनिवार को वह थाना क्षेत्र के पासिनपुरवा निवासी कंधई के घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। देर शात तक जब वह वापस नही आए तो परिवारजन ने उनकी तलाश शुरू की।
सोमवार को पूर्व प्रधान का शव सरयू नदी में तैरता पाए जाने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। जानकारी पाकर एसडीएम कैसरगंज रामजीत मौर्य व सीओ त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नदी में उतराते शव को बाहर निकलवाया। घटना को लेकर लोगों में ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
मृतक के परिजनों ने पूर्व प्रधान के हत्या की आशंका जताई है। एएसपी शहर अजय प्रताप ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होने बताया कि अभी तक परिवारजन ने कोई तहरीर नही दी है। आगे पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
Last Updated Jul 15, 2019, 4:43 PM IST