छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ बृहस्पतिवार को हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं। 

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महला गांव के करीब नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ की 114वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी एक एंटी नक्सल एक्सरसाइज के लिए जा रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला किया। गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अतिरिक्त बलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। इस समय नक्सलियों की तलाश में सघन ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

"

नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट के लिए इस महीने की 18 तारीख को मतदान होगा। इससे पहले, 26 मार्च को नक्सल  प्रभावित सुकमा जिले सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने चार नक्सलियों का मार गिराया था।