48 वर्षीय नीरव मोदी पिछले महीने दक्षिण पश्चिम लंदन में गिरफ्तारी के बाद से ही वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। उसे जेल से वीडियो लिंक के जरिये वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट के समक्ष पेश किया गया था।
बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ब्रिटेन भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी को डबल झटका लगा है। ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी को जमानत देने से इनकार करते हुए उसकी रिमांड 24 मई तक बढ़ा दी है। नीरव मोदी दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में भारत में वांछित है। उसके प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन में सुनवाई चल रही है। उधर, भारत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की दर्जनभर लक्जरी कारों की नीलामी कर 3.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
48 वर्षीय नीरव मोदी पिछले महीने दक्षिण पश्चिम लंदन में गिरफ्तारी के बाद से ही वैंड्सवर्थ जेल में बंद है। उसे जेल से वीडियो लिंक के जरिये वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत की मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट के समक्ष पेश किया गया। कुछ ही देर चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने नीरव मोदी की रिमांड 24 मई तक के लिए बढ़ा दी। इस मामले में 30 मई को पूर्ण सुनवाई होगी।
नीरव के पास कई पासपोर्ट होने का संदेह
नीरव मोदी की जमानत अर्जी मुख्य मजिस्ट्रेट आर्बुथनॉट ने गत 29 मार्च को खारिज कर दी थी। कोर्ट का मानना था कि उसके आत्मसमर्पण की संभावना काफी कम है। वह ब्रिटेन में एक निवेशक वीजा पर रहा रहा है जिसके लिए उसने 2015 में आवेदन किया था। नीरव मोदी को स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने 19 मार्च को गिरफ्तार किया था। नीरव मोदी को एक दिन बाद अदालत में पहली बार पेश किए जाने के बाद उसके पास कई पासपोर्ट होने की बात सामने आई थी।
12 कारों की हुई नीलामी, 12 बिकीं
ईडी ने मुंबई में मनी लॉन्ड्रिंग विशेष अदालत से मार्च में ही दोनों की 13 कारों की नीलामी की इजाजत ले ली थी। एक बयान के मुताबिक, मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन ने 25 अप्रैल को इन कारों की ई-नीलामी की। कुल 13 कारों में 11 नीरव मोदी और दो चोकसी की हैं। इसमें से कुल 12 कारों के लिए 3,28,94,293 करोड़ रुपये की बोली सफल रही। नीलाम होने वाली 12 कारों में से 10 मोदी और दो चोकसी की हैं।
पिछले महीने पेंटिंग्स नीलाम, 59.37 करोड़ मिले
पिछले महीने आयकर विभाग ने नीरव मोदी के स्वामित्व वाली कई पेटिंग एवं कलाकृतियों की नीलामी कर 59.37 करोड़ रुपये जुटाए थे। हीरा कारोबारी मोदी ने ऋण पत्रों के माध्यम से पीएनबी के साथ करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।
Last Updated Apr 26, 2019, 6:02 PM IST