G20 Summit 2023: जी-20 समिट (G-20 Summit) की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) हिंदुस्तान की सरसमीं पर आने वाले हैं। हर जगह जी-20 की धूम है। पूरी दुनिया की निगाहें इस ऐतिहासिक ग्लोबल इवेंट पर टिकी हैं। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार भी काफी व्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का बिजी शेड्यूल देखकर आप भी सिर चकरा जाएगा।
नेशनल डेस्क। G-20 Summit की मेजबानी करने के लिए भारत तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति हिंदुस्तान की सरसमीं पर आने वाले हैं। हर जगह जी-20 की धूम है। पूरी दुनिया की निगाहें इस ऐतिहासिक ग्लोबल इवेंट पर टिकी हैं। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार भी काफी व्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजी शेड्यूल देखकर आप भी सिर चकरा जाएगा। बता दें, जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के साथ पीएम मोदी (PM MODI) दुनियाभर के शीर्ष नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठके करेंगे।
कई देशों संग द्विपक्षीय वार्ता करेंगे PM MODI
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 8 सितंबर को मॉरीशस, बांग्लादेश, अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षो से साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जबकि 9 सितंबर तो वह यूके, जापान, जर्मनी, इटली के नेताओं संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री 10 सितंबर को को फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रॉन के साथ लंच करेंगे। वहीं तुर्किये, UAE, साउथ कोरिया, EU\EC, ब्राजील, नाइजिरिया, कोमोरेस और कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन टूडो संग भी बैठक करेंगे।
G-20 SUMMIT के लिए दिल्ली तैयार
बता दें,हिंदुस्तान ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बेताब है। राजधनी दिल्ली दुल्हन की तरह सजाई गई है। हर जगह पुलिस और जवानों का पहला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को पचास हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी और K9 डॉग स्क्वॉड मदद को सहायता दे रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर अतिथियों तक सुरक्षा चक्र बिछाया गया है। जहां बिना इजाजत के परिंदा भी पर नहीं मानर सकता।
ये भी पढ़ें- G-20 Summit: शक्तिशाली G-20 का नहीं है मुख्यालय ? 10 फ्वाइंट में जानें सबकुछ
Last Updated Sep 8, 2023, 1:12 PM IST